Site icon Ghamasan News

FD Rate Hike: आर बी आई के बाद अब इस फाइनेंस कंपनी ने बढ़ाया एफडी रेट्स जानिए ग्राहकों को कितना मिलेगा रिटर्न

FD Rate Hike: आर बी आई के बाद अब इस फाइनेंस कंपनी ने बढ़ाया एफडी रेट्स जानिए ग्राहकों को कितना मिलेगा रिटर्न

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  ने मई, जून और अगस्त के महीने में रेपो रेट  में इजाफा किया है. केंद्रीय बैंक के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी का असर सीधे आम लोगों की जिंदगी पर पड़ा है. सभी बैंक अपने लोन और डिपॉजिट रेट्स में बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसमें गैर वित्तीय संस्थान भी शामिल है.

अब इस लिस्ट में बजाज फाइनेंस )का नाम भी शामिल हो गया है. बजाज फाइनेंस ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स  में इजाफा करने का फैसला किया है. इस फाइनेंस कंपनी ने 15,000 रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट स्कीम में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. यह नई दरें शनिवार यानी 26 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं.

Also Read – आखिर क्यों गिराए जा रहे हैं सुपरटेक ट्विन टावर, जानिए निवेशकों का क्या हुआ?

जानें कितना मिलेगा ब्याज दर
बजाज फाइनेंस अपने कस्टमर्स को 12 से 23 महीने, 24 से 35 महीने और 36 से 60 महीने तक की एफडी ऑफर करता है. फाइनेंस कंपनी अपने सामान्य कस्टमर्स को 12 से 23 महीने के अवधि में 6.35% ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं 24 से 35 महीने के अवधि में 6.95% ब्याज दर ऑफर किया जाता है. वहीं 36 से 60 महीने की अवधि के एफडी पर 7.40% सालाना ब्याज दर ऑफर किया जाता है.

सीनियर सिटीजन को मिलेगा FD पर ज्यादा रिटर्न
वहीं बात करें सीनियर सिटीजन की तो उन्हें भी 12 से 23 महीने, 24 से 35 महीने और 36 से 60 महीने तक की अवधि का एफडी ऑफर किया जाता है. सीनियर सिटीजन को 12 से 23 महीने के बीन की एफडी पर 6.60% ब्याज दर मिल रहा है. वहीं 24 से 35 महीने की एफडी पर 7.20% और 36 से 60 साल की एफडी पर 7.65%  ब्याज दर बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है.

 

कई बैंकों ने बढ़ाए डिपॉजिट रेट्स
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का रेपो रेट फिलहाल 5.40% है. ऐसे में कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स  और सेविंग बैंक अकाउंट की ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसमें देश के कई बड़े बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक , पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक, आरबीएल बैंक  , फेडरल बैंक , एचडीएफसी बैंक ,इंडसइंड बैंक  समेत कई बैंकों के नाम इस लिस्ट में शामिल है.

Exit mobile version