Site icon Ghamasan News

DA Hike 2024: केंद्र कर्मचारियों और पेंशनर्स को महीने के अंत में मिलेगी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में वृद्धि संभव, सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा

DA Hike 2024: केंद्र कर्मचारियों और पेंशनर्स को महीने के अंत में मिलेगी खुशखबरी, महंगाई भत्ते में वृद्धि संभव, सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा

DA Hike: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स फरवरी महीने के अंतिम दिनों में एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। बताया जा रहा है केंद्र सरकर जल्द ही कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। ऐसे में अभी फिलहाल कर्मचारियों को 46% की दर से महंगाई भत्तादिया जा रहा है। ऐसे में इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार एक बार फिर से महंगाई भत्ते में वृद्धि कर सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 प्रतिशत से बढ़ कर 50 प्रतिशत हो जाएगा। डीए में बढ़ोतरी होने से लाखों कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। कर्मचारियों की सैलेरी में बढ़ा इजाफा देखने को मिलेगा।

50% तक हो सकता है महंगाई भत्ता

बता दें केंद्र सरकार अभी कितना महंगाई भत्ता बढ़ाएगा ये AICPI के डेटा पर निर्भर करेगा। ऐसे में अभी जो बजट पेश हुआ है जिसके बाद से ही कर्मचारी DA बढ़ने की उम्मीद लगा रहे हैं कि सरकार जल्द इसकी घोषणा कर सकती है। ऐसे में अगर सरकार कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 50 फीसदी करती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी और भत्तों में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। बता दें अभी फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 46% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

बेसिक सैलरी में होगा इजाफा

जानकारी के अनुसार आपको बता दें DA मिलने का ये नियम है कि साल 2016 में जब केंद्र सरकार ने 7वां वेतन आयोग लागू किया था, तो उस समय महंगाई भत्ता शून्य कर दिया गया था। इस नियमों के अनुसार जैसे ही DA 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा, उसे शून्य कर दिया जाएगा और 50% के हिसाब से कर्मचारियों को भत्ते के तौर पर जो पैसा मिलेगा, उसको बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा। आपको उदाहरण के लिए बता दें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है, तो उसे 50 फीसदी डीए के 9000 रुपए मिलेंगे। लेकिन, डीए 50 फीसदी होने पर ये बेसिक वेतन में जुड़ जाएगा और फिर से महंगाई भत्ता शून्य हो जाएगा।

Exit mobile version