जल्द खरीद ले Gold -Silver, सरकार उठाने जा रही ये बड़ा कदम

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 24, 2021
gold Rate Today

अगर आप इन दिनों सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्द से खरीद ले। बताया जा रहा है कि GST फिटमेंट कमेटी ने GST दरों में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में जिन वस्तुओं पर जीएसटी की दर वर्तमान में 5 प्रतिशत है, उसे बढ़ाकर 7 प्रतिशत। वहीं जिन वस्तुओं पर 18 प्रतिशत की लागू है, उसे 20 फीसदी की जानी चाहिए।

दरअसल, इसको लेकर फिटमेंट कमेटी ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि जीएसटी की दो अलग-अलग दरों 12 और 18 फीसदी को एक ही कर दिया जाना चाहिए। क्योंकि इन दोनों जीएसटी दरों को मिलाकर 17 फीसदी की नई दर बनाई जानी चाहिए।

ये भी पढ़े – Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी पर पाबन्दी का सवाल

जानकारी के मुताबिक, जीएसटी फिटमेंट कमेटी ने अपने प्रस्ताव में मुआवजा दर बढ़ाने का भी आइडिया दिया है। दरअसल, अभी ये दर 1 फीसदी है इसे बढ़ा कर 1.5 फीसदी करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा ये जो प्रस्ताव रखा इसमें सोने-चांदी पर जीएसटी बढ़ाने का भी आइडिया दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जीएसटी फिटमेंट कमेटी ने गोल्ड और सिल्वर पर 3 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में अब मंत्रियों के समूह में जो भी फैसला लिया जाएगा उसके बाद इनमे बदलाव होगा।