Site icon Ghamasan News

जीडीपी के आकंड़े आने के पहले बाजार में दबाब, शेयर मार्केट में हलकी सी गिरावट

share market

आज उम्मीद है कि इस वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे सामने आ सकते है। इस वजह से आज बाजार में उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है। BSE सेंसेक्स 48.44 अंक गिरकर नीचे 44,211.30 पर और निफ्टी 3.05 अंक टूट कर नीचे 12,983.95 पर आ गया है। तो वहीं आईटी और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटोइण्डेक्स 1 प्रतिशत उछाल के साथ अपना कारोबार कर रहा है।

स्टॉक्स अपडेट
आज निफ्टी में टाटा मोटर्स के शेयर पर 4 प्रतिशत की उछाल देखी गई। एनटीपीसी और बजाज ऑटो के शेयर 2-2 फीसदी से ऊपर अपना कारोबार कर रहे है। ब्रिटानिया और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी 1-1%से ज्यादा की तेजी है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में आज गिरावट देखि गई HDFC लाइफ का शेयर 2% नीचे कारोबार कर रहा है। पावर ग्रिड और टीसीएस के शेयर में 1 प्रतिशत से निचे गिर गए है।

Exit mobile version