Site icon Ghamasan News

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने शुरु की नई स्किम, जानें कैसे ले सकते है इसका लाभ

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, बैंक ने शुरु की नई स्किम, जानें कैसे ले सकते है इसका लाभ

SBI New Services: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने निवेशकों के लिए नई-नई सुविधाओं का विस्तार करता रहता है। SBI ने ग्राहकों के लिए Home Banking की सुविधा का एलान किया है, साथ ही SBI ने और भी नई स्किम निकाली है जिसकी मदद से ग्राहक घर बैठे पैसों का लेनदेन कर सकते है। इन सब सुविधाओं की जानकारी SBI के चेयरमैन दिनेश खारा ने दी है। उन्होंने कहा है कि इन सब सुविधाओं का उद्देश्य केवल वित्तीय रूप बैंक से मजबूत करना है और ताकि यह स्मार्ट तरीके से कार्य कर सकें।

SBI द्वारा शुरू की गई स्किम से दिव्यांग और वरिष्ठ लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ उन लोगों को भी लाभ मिलेगा, जो कस्टमर सर्विस प्वाइंड आउटलेट तक नहीं जाते है। SBI ग्राहकों के लिए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस लॉन्च किया है। यह डिवाइस डॉयरेक्ट कियॉस्क बैंकिंग सुविधाओँ निवेशक के घर पर पहुंचायेगा। जिससे उन्हें बैंकिंग सुविधाएं घर बैठे मिल सकती है। यह सर्विस एजेंटों को अधिक तेज बना देगी, जिससे जल्द ये डिवाइस खाताधारकों के पास पहुंचाने में आसानी होगी।

SBI ने इन पांच सुविधाओं को शामिल किया है। SBI के द्वारा लांच किए गए मोबाइल हैंडहेल्ड डिवाइस से शुरुआती दिनों में पांच कोर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे पैसे निकालने में, जमा करने में, जमा, फंड ट्रांस्फर, लेन देन का स्टेटमेंट और खाते में रुपये की जानकारी मौजूद रहेगी। आपको बता दें कि SBI जल्द ही सामजिक सुरक्षा के लिए कोई नहीं योजना निकालेगी। जिसमे कई प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी, जैसे – खाता खोलने, नामांकन और कार्ड आधारित सेवाएं इत्यादि।

 

Exit mobile version