Site icon Ghamasan News

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में 4 फीसदी वृद्धि, हुआ एरियर का भुगतान, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए

कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में 4 फीसदी वृद्धि, हुआ एरियर का भुगतान, अकाउंट में आएंगे इतने रूपए

आज हम यहां पर कर्मचारियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खुश खबरी लेकर प्रस्तुत हुए है। उनके DA में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। जारी निर्देश के अंतर्गत ही उन्हें इंक्रीमेंट का मुनाफा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 3 माह के एरियर का पेमेंट किया जाना है।

महंगाई भत्ते को 4 फीसदी की रेट से बढ़ाया गया

बिहार के नीतीश कैबिनेट द्वारा DA में इजाफे को स्वीकृति दी गई थी। इसके साथ ही वित्त विभाग द्वारा इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए महंगाई भत्ते को 4 फीसदी की रेट से बढ़ाया गया है इसके साथ ही 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया है। DA में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2023 से इफेक्टिव की गई है।

Also Read – Akshaya Tritiya पर कर लें ये खास उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी, पैसो से लबालब भरी रहेगी तिजोरी

वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी

सोमवार को राज्य कैबिनेट की मीटिंग के बाद स्वीकृति मिलने के बाद इसके लिए वित्त विभाग द्वारा आर्डर जारी किया गया है। इसका प्रॉफिट 4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों समेत दो लाख से ज्यादा पेंशन धारकों को होगा। DA की राशि उनके जीपीएफ अकाउंट में मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही अप्रैल माह की पगार के साथ ही कर्मचारियों के अकाउंट में 48000 रुपए तक देखने को मिल सकते हैं।

समय से पहले पगार के भुगतान का इंस्ट्रक्शन

वहीं बिहार सरकार के माध्यम से आगामी इसे देते हुए कर्मचारियों को वक्त से पहले सैलरी के पेमेंट के इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं। 20 अप्रैल को कर्मचारियों के अकाउंट में तनख्वाह की राशि डाल दी जाएगी। जिसका लाभ कर्मचारियों को होगा। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ ही उनके DA को 38 से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था। उन्हें 3 माह के एरियर का पेमेंट किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान सरकार के अतिरिक्त असम और गोवा सरकार द्वारा भी कर्मचारियों के महंगाई के आदेश जारी किए गए थे।

Exit mobile version