Site icon Ghamasan News

प्रदेशवासियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, 1561 करोड़ किसान सम्मान निधि की रकम जारी, फसलों का होगा सर्वेक्षण, जानें नया अपडेट

प्रदेशवासियों को शिवराज सरकार की बड़ी सौगात, 1561 करोड़ किसान सम्मान निधि की रकम जारी, फसलों का होगा सर्वेक्षण, जानें नया अपडेट

MP Farmers/ CM Kisan Samman nidhi : एक बार फिर सीएम शिवराज द्वारा प्रदेश के लाखों कृषकों को एक बड़ी सौगात दी जाने की खुशखबरी जारी कर दी गई हैं। CM शिवराज ने सतना जिले में गठित राज्य स्तरीय किसान समारोह में लगभग 72 लाख कृषकों को किसान सम्मान निधि योजना के 1 हजार 560 करोड़ का एकल क्लिक से वितरण कर दिया हैं।इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि पॉलिसी स्कीम के अंदर 30 लाख वादों में 1 हजार 58 करोड़ रुपए लाखों कृषकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। वही राज्य स्तरीय किसान समारोह में सतना के सीमावर्ती जिलों रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया इत्यादि के किसान भी उपस्थित हुए। अन्य दूसरे जिलों के किसान इस प्रोग्राम से वस्तुतः कनेक्ट हुए।

वहीं दुर्घटनाग्रस्त अर्थात खराब हुई फसलों का होगा सर्वेक्षण

यहां अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि कृषक के हित और कल्याण के लिए लिए गए फैसले हों या खेती के उन्नयन के लिए ऑपरेट हलचल, हमारे शासन ने प्रत्येक जगह एक बेहद महत्वपूर्ण अचीवमेंट हासिल की हैं। प्रदेश में सिंचन के रकबे को 7 लाख 50 हजार हेक्टेयर से वृद्धिकार 47 लाख हेक्टेयर कर दिया गया है। जिसे वृद्धि करने के बाद 100 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। वहीं जल के बचाव के लिए पाइप लाइन से सिंचन का पूर्ण बंदोबस्त कर दिया गया है।

जहां कृषकों की सहूलियत के लिए उपहार पर ट्रांसफार्मर की स्कीम फिर से शुरू की जा रही है। कृषकों को जीरो परसेंट पर इंट्रेस्ट का बंदोबस्त भी कर दिया गया हैं। वहीं किसान भाईयों के लिए खाद का अभाव नहीं होने दिया जाएगा। इसी के साथ डिफाल्टर कृषकों को साझेदारी की अरेंजमेंट से खाद मुहैया कराया जाएगा। अगर फसलों को क्षति होती है तो सर्वेक्षण कराकर राहत की रकम और फसल पॉलिसी की धन राशि दिलवाई जाएगी।

निवास स्कीम में जो घर छूटे उन्हें भी मिलेगा खुद का आवास

शिवराज सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के संचालन में कृषक कल्याण की एक्टिविटीज निरंतर जारी हैं। प्रत्येक माह कृषकों को 1 हजार रुपए की रकम मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत बंदोबस्त कर दिए गए है। लाड़ली बहना स्कीम के अंदर भी कृषक निवासों को रकम प्राप्त हो रही है। पीएम मोदी के संचालन में कृषि को फायदे का व्यापार बनाने और कृषक की रकम दो गुना बड़ाने में हम कामयाब रहे।

यहां अब कृषक तीन-तीन फसलें ले रहा है, इन फसलों को खरीदने का प्रबंध भी कर दिया गया है। यहां प्रत्येक निर्धन घर को जीवन यापन करने के लिए भूमि का पट्टा मुहैया कराया जाएगा। प्रधानमंत्री निवास में जो घर पीछे रह गए हैं उन्हें मुख्यमंत्री आवास स्कीम के अंदर घर भी मुहैया कराए जाएंगे।

CM shivraj ने सतना को दी ये बड़ी सौगात

Exit mobile version