नई दिल्ली : सप्ताह के चौथे दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 35 अंक की बढ़त के साथ 35,354 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 38 अंक की उछाल के साथ 10,780 के स्तर पर हुई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है। एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। हैवीवेट शेयरों में ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, भारती एय़रटेल में तेजी देखने को मिल रही है।