पाक ने तोड़े सारे नियम, बिना जांच, सबूत, जाधव को सजा: भारत
कुलभूषण जाधव की सजा पर ICJ ने लगाई रोक
पुलवामा हमले पर मोदी बोले- बातों का वक्त निकल चुका
पुलवामा बयान पर फंसे सिद्धू, पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा
दिल्ली से पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त को वापस बुलाया
मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत, 6 की मौत
मप्र: डंपर- रिक्शे की भिड़ंत में सड़क हादसा, 6 की मौत
कुलभूषण यादव पर आज अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में सुनवाई
भाजपा को झटका, सांसद कीर्ति आजाद ने थामा कांग्रेस का दामन
जल्द घटेंगे ‘सोने’ के दाम, जाने क्या है वजह…
Posted on: 03 May 2018 11:26 by shivani Rathore
नई दिल्ली : अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे है तो, आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। परन्तु आपको सोना खरीदने के लिए थोड़ा रुकना होगा। दरअसल, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) ने अपनी नई रिपोर्ट में यह पुष्टि की है।जिसके मुताबिक 2018 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बाच वैश्विक स्तर पर सोने की डिमांड घटकर सिर्फ 973.5 टन रह गई है। यह 10 साल में अब तक की सबसे कम डिमांड है। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि पहली तिमाही के दौरान भारत में सोने की ज्वैलरी की डिमांड में 12 फसीदी की भारी गिरावट आई है।निवेश के लिए घटी सोने की डिमांड
जनवरी से मार्च के दौरान वैश्विक स्तर पर निवेश के लिए भी सोने की डिमांड में गिरावट आई है। भारत में निवेश के लिए सोने की डिमांड 13 प्रतिशत घटी है, जबकि चीन में इसमें 26 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।जल्द सस्ता हो सकता है सोना
WGC की रिपोर्ट देखकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह रिपोर्ट सोने के भाव के लिए निगेटिव है। उनके मुताबिक वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1260-1280 डॉलर प्रति औंस के बीच रह सकता है, फिलहाल वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1305 डॉलर के करीब है। विदेशी बाजार में भाव घटने की वजह से घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतें घट सकती है।हालांकि, घरेलू स्तर भाव रुपए की चाल पर निर्भर करेगा।