इंदौर। लंबे समय से लगे लाॅकडाउन के कारण इंदौर की आई बस का संचाालन भी बंद पड़ा था। हालांकि अब पूर्ण अनलाॅक की स्थिति में बीआरटीएस में आई बस सेवा को दोबारा शुरु करने का फैसला लिया गया है।
बस के संचालन से पहलहे सभी बसों को और बस स्टाफ को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। लगभग पांच महीनों से बंद आई बसों के किराए में कोई परिवर्तन नहीं किया। बसों में यात्रियों को पहले जैसी सभी सुविधाएं पूर्व निर्धारित किराए के अनुसार ही मिलती रहेंगी।
एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है और हर यात्री को बस में प्रवेश करने के पूर्व सैनिटाइजर से हाथ सैनिटाइज करने की सुविधा दी जा रही है ।