Accident : इंदौर-बैतूल मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: August 7, 2023

Accident in Dewas: मध्यप्रदेश के देवास जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, इंदौर बैतूल मार्ग पर अचानक लाया बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए घायलों को फौरन उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बिजवाड़ के पास मौजूद कालापाठा के वहां पर हुआ। बस पलटने की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची और घायलों को फौरन कन्नौज अस्पताल में रेफर किया गया है, जानकारी के अनुसार बस नियंत्रण होकर पलट गई है, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटे आई है।

इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि जहां पर पलटी है वहां पर मोड़ मौजूद है और रास्ते पर पहले भी इस तरह के एक्सीडेंट हो चुके हैं। डंपर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हालांकि गनीमत या रही कि सवारियों को सिर्फ चोट आई है, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं बताया जा रहा है। फिलहाल सब का उपचार चल रहा है।