देवास। मध्य प्रदेश के देवास में बुधवार सुबह एक बस हादसा होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, जबलपुर से इंदौर जा रही बस पुष्पगिरि, सोनकच्छ के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में बैठी सवारियों को चोंट आई है। हादसे में घायल एक व्यक्ति की मौत की खबर भी सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
बस जैसे ही पलटी तो बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और सांवेर निवासी राधेश्याम शर्मा और उनके बेटे अर्पण शर्मा वहीं पास में रोड के किनारे पर खड़े हुए थे उनके ऊपर ही बस पलटी है, जिसमें से एक की मौत हो गई। वह बीसाखेड़ी फाटे पर खड़े थे। मामले की जानकारी सामने आते ही तुरंत लोगों ने पुलिस को जानकारी दी और राहत बचाव कार्य शुरू करवाया।
डॉक्टरों ने राधेश्याम शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनके बेटे अर्पण शर्मा का इलाज चल रहा है। यह बस हंस ट्रेवल्स की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद से ही बस का ड्राइवर भी मौके से फरार हो चुका है। बताया जा रहा है कि पिता और पुत्र करीब 1 से डेढ़ घंटे तक बस के नीचे ही फंसे रहे थे। केन की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया था, लेकिन पिता को नहीं बचाया जा सका और बेटे का इलाज चल रहा है।