Bus Accident : हरियाणा के जींद में बस और क्रूजर की जोरदार टक्कर, 8 की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

Shivani Rathore
Published on:

Breaking News : देश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे है, जिसकी वजह तेज रफ़्तार गाड़ी या शराब पीकर नशे में गाड़ी चलाना बताया जाता है। ऐसा ही एक बड़ा सड़क हादसा हरियाणा के जींद में भिवानी रोड पर आज सुबह हो गया जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रही रोडवेज बस और क्रूजर की अचानक आमने-सामने आने से जोरदार टक्कर हो गई। बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतकों के शव अभी क्रूजर के अंदर फंसे हुए हैं। लगातार शवों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर बचाव कर्मियों के साथ-साथ आसपास के लोगों द्वारा भी शवों को क्रूजर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इस भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है हादसे में घायल हुए लोगों व शवों को जींद के सम्मान्य अस्पताल भेजा गया है जहां से घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।