निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कल ही सभी सीएसआई और सहायक सीएसआई की बैठक लेकर निर्देश दिए थे कि खुले में कचरा जलाने वाले और कचरा फेंकने वालों का पर सख्ती से कार्यवाई की जाए। इनसे स्पॉट फाइन वसूला जाए। निगम आयुक्त के निर्देश के तहत आज झोन क्रमांक 8 के सीएसआई वीरेंद्र सिंह चौहान ने देवास नाका स्थित एसआर कंपाउंड के बाहर जलाए जा रहे कचरे को लेकर गोदाम मालिक सावित्री राठौर पर ₹20 हजार का स्पॉट फाइन किया। चौहान ने बताया कि कार्यवाई के समय झोन के सहायक सीएसआई सोबरन खरे प्रभारी एआरओ आशीष भारद्वाज भी उपस्थित थे। चौहान ने बताया कि गोदाम मालिक से मौके पर ही उक्त राशि वसूल की गई। चौहान ने बताया कि निगम आयुक्त के आदेश के बाद झोन क्षेत्र में इस बात को लेकर सख्त कार्यवाई की जा रही है कि कोई खुले में कचरा नहीं जलाए और खुले स्थान पर कचरा नहीं फेंके।
— Advertisement —