बुरहानपुर : देशभर के 190 शहरों पधारे महापौर की मौजूदगी में आज बुरहानपुर में दोपहर 1 बजे से 2 दिवसीय महापौर सम्मेलन की शुरुआत हुई। आपको बता दे कि अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए बुरहानपुर महापौर माधुरी अतुल पटेल को नियुक्त किया गया है.
गौतलब है कि हर साल महापौर परिषद की ओर से अलग अलग शहरों में महापौर सम्मेलन आयोजित किया जाता है। परन्तु यह पहला अवसर है जब बुरहानपुर जैसे छोटे से शहर में देशभर के महापौर एक साथ नजर आ रहे हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के शहरों से महापौर सम्मेलन में पहुंचे हैं। इस दौरान अतिथि के बतौर पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, कलेक्टर भव्या मित्तल, बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, मप्र विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू दादू आदि मौजूद रहे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमवार को हुए इस अखिल भारतीय महापौर परिषद के 52वां वार्षिक सम्मेलन में पूर्व महापौर अतुल पटेल ने देशभर से आए महापौर को बैंड बाजे के साथ सभागृह तक पहुंचाया। इस दौरान स्वागत भाषण महापौर में माधुरी पटेल ने कहा -सम्मेलन में आए जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक विचारधारा अलग अलग हो सकती है, लेकिन हम सबका लक्ष्य आमजन की सेवा करना ही है जो हम सब कर रहे हैं। हम एक परिवार की तरह हैं।
इन राज्य, शहरों से पहुंचे महापौर
उत्तराखंड, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, इलाहाबाद, कानपुर, कर्नाटक, गुजरात, भोपाल, देवास, खंडवा, रतलाम, सिंगरोली, इंदौर, छत्तीसगढ़, अंबाला, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आगर, सतना सहित 190 शहरों से महापौर शामिल हुए।