मध्यप्रदेश से सामने आया अफसरशाही का मामला, SDM को जूते पहनाते महिला कर्मचारी की तस्वीर वायरल

Deepak Meena
Published on:

सिंगरौली : मध्यप्रदेश के सिंगरौली से अफसरशाही का एक मामला सामने आया है। बता दें कि, सिंगरौली के चितरंगी में एसडीएम को महिला कर्मचारी जूते पहनाती हुई तस्वीर वायरल हो रही है, इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम का कहना है कि उनके पैर में चोट थी और महिला कर्मचारी ने उनकी मदद की थी।

जानकारी के मुताबिक, ये मामला 22 जनवरी का है। जब अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसारण चल रहा था, उसी वक्त चितरंगी विद्यालय में एसडीएम असवन राम चिरावन को महिला कर्मचारी जूते पहना रही थी। इस दौरान राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद थीं।

मामले में एसडीएम असवन राम चिरावन का कहना है कि उनके पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी, जिससे उनके घुटने मुड़ नहीं रहे थे। 22 जनवरी को राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए उन्होंने अपने जूते खोले थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने जूते पहन लिए थे, लेकिन उसके लेस खुले थे। उन्हें बाद में पता चला कि महिला कर्मचारी ने जूते के लेस बांधे हैं।

जूते पहनाने वाली महिला का कहना है कि उन्हें एसडीएम के पैर में चोट की जानकारी थी। उन्होंने स्वेच्छा से उनके जूते के लेस बांधे थे ताकि वो कहीं गिर न जाएं।