नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में हाल ही में एक बड़ा बवंडर उठा था। उल्लेखनीय है कि, हालही में विराट कोहली ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ने का एलान किया। जिसके बाद से ही उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन सब के बीच अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम बातें कही। बुमराह ने कहा कि मौका मिलने पर वो टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं।
ALSO READ: एक पुलिस जवान कर रहा 19 गांवों की सुरक्षा
वहीं विराट के ऊपर बात करते हुए बुमराह ने कहा कि, वो अभी भी कप्तानी में लोकेश राहुल की मदद करते रहेंगे और बड़े फैसले लेने में उनका योगदान रहेगा। सिराज की फिटनेस पर उन्होंने बताया कि वो ठीक हो चुके हैं और वनडे सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं। आपको बता दें कि, अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान सिराज की मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था। जिसके बाद उन्हें गेंदबाजी करने में काफी परेशानी आई थी। इसके बाद उनके वनडे सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ था। वहीं अब बुमराह ने बताया है कि वो फिट हो चुके हैं और टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के सवाल पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगर निर्णय है और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि, “मैंने उनकी कप्तानी में अपना पहला टेस्ट खेला था। वो कप्तानी में मदद करते रहेंगे। वो अपने सुझाव देते रहेंगे। बेशक हमें टीम मीटिंग में इस बारे में बताया गया था। इसके बाद ही विराट ने सार्वजनिक तौर पर इसका एलान किया।” साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मौका मिलता है तो वो निश्चित रूप से ऐसा करना चाहेंगे। लेकिन वो इसके पीछे नहीं भाग रहे हैं।
वनडे टीम का उपकप्तान बनाए जाने पर बुमराह ने कहा कि”मैं जितनी मदद कर सकता हूं करूंगा। फील्ड सेट करने में राहुल की मदद करूंगा। मैं अतिरिक्त जिम्मेदारी का दबाव नहीं लूंगा। हर किसी को जिम्मेदारियां लेना पसंद होता है। मैं जिस तरीके से योगदान दे सकता हूं, दूंगा। जब मैं एक गेंदबाज के रूप में आया था, तब मैं काफी सवाल पूछता था। इसलिए जब युवा खिलाड़ी अंदर आते हैं तो मैं जवाब देना पसंद करता हूं, क्योंकि मैं उनके सुझावों से सीख सकता हूं।”