मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में कई पदों पर सरकरी नौकरी निकाली गई है। बताया जा रहा है कि इच्छुक उम्मीदवार इन पदों आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन राज्यों के किन विभागों में कितने पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। तो चलिए जानते है –
आपको बता दे, मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने आईटीआई अपरेंटिस, ग्रेजुएट अपरेंटिस और टेक्निकल अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बताया जा रहा है कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी। उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जा कर 16 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 209 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
योग्यता –
ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही टेक्निकल अपरेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई अपरेंटिस पद के लिए अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
वहीं बात करें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तो उसने पटवारी और लेखपाल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बता दे, इन पदों के लिए 22 जून 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी। अभ्यर्थी सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के जरिए 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 513 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।