बुलडोज़र बाबा फिर एक्शन में, कई अधिकारी हैं रडार पर

rohit_kanude
Published on:
yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यमाथ एक बार फिर एक्शन मोड़ में दिख रहें हैं। आम लोगों से जुड़ी शिकायतों का ब्यौरा हर रोज अधिकारियों से ले रहें हैं। इसके साथ ही हर जिलों कि समस्याओं की भी मॉनिटरिंग कर रहें हैं। सीएम योगी के पास आम लोगों की शिकायतों से जुड़ी हर जिले की रिपोर्ट है और इसी के आधार पर जिले के कई अफसर रडार पर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही कई जिलों में अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती हैं।

सीएम योगी के जनता दर्शन में कई शिकायतें लगातार पहुंच रही हैं। उलका गहन से परीक्षण किया जा रहा हैं औ संबंधित अधिकारियों को फाईलें भेजी जा रहीं हैं। हालांकि, कुछ मामलों में निचले स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई भी की गई है।

Also Read : New Delhi : आज है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 78 वीं जयंती, राहुल, प्रियंका और राबर्ट वाड्रा ने दी समाधि ‘वीरभूमि’ में श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री कार्यालय में इतनी है शिकायतें 

इस साल चार अप्रैल से 16 अगस्त तक 28,715 जनशिकायतें आ चुकि हैं। इनमें से 26,258 मामलों का निपटारण हो चुका है तो 3,329 संवेदनशील मामलों में सीएम कार्यालय की ओर से फोन पर बात कर रिपोर्ट ली गई है और 2,677 मामलों में अनुमोदन किया गया है। वहीं, 591 आख्याओं (रिपोर्ट) को संतोषजनक नहीं होने पर आपत्ति के साथ वापस किया गया है और तब तक वापस किया जा रहा है, जब तक गुणवत्तापरक निस्तारण न हो जाए।

सीएम के जनता दरबार में समस्याओं की ऐसी फेहरिस्त है। जिसमें एक ही शिकायत को बार- बार किया गया हैं। इसी के साथ ऐसे मामलें आ रहें है। जो मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र के बाहर हैं। कई मामले चिकित्सकीय आर्थिक सहायता के होते हैं, जिनमें मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित सूचीबद्ध अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर धनराशि भेजी जाती है। ऐसे आर्थिक सहायता के रोजाना पांच से 25 प्रार्थना-पत्र मिलते हैं। सीएम योगी ने कई बार तो जनता दर्शन में ही दिव्यांगों को व्हील चेयर, इलेक्ट्रिक स्टिक और और सुनने का यंत्र आदि दिए हैं।