मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार दोपहर एक भयानक हादसा हो गया। जानसठ थाना क्षेत्र में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे के नीचे 30 लोगों के दबे होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। अभी तक 6 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, लेकिन अभी भी कई लोगों के अंदर दबे होने की आशंका है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की भी व्यवस्था करने का आदेश दिया है।