आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोविड-19 रोगियों के शीघ्र पहचान एवं त्वरित उपचार की दृष्टि से शहर में को भी परिवार को दृष्टिगत रखते हुए शासन निर्देशानुसार किल कोरोना 3 अभियान आज से 25 मई तक शहर में चलाया जा रहा है। आयुक्त पाल ने बताया कि कि कोरोना अभियान के तहत सर्दी खांसी बुखार के लक्षण युक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार एवं कोविड-19 के सर्वे लेंस हेतु किया गया है उक्त अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में प्रति 19 जोनों में प्रति 2 स्थानों सहित कुल 38 स्थानों पर कोविड-19 केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ को को व्हाट्सएप है केंद्र में उपस्थित रहकर, प्रतिदिन प्रातः 9:00 से शाम 4:00 बजे तक रोगियों की जावेगी।
कील कोरोना 3 अभियान के तहत 38 स्थानों पर बनाए कोई सहायता केंद्र
आयुक्त सुश्री पाल ने बताया कि शासन निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु किल कोरोना 3 अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शहर के 19 झोन क्षेत्र मल्हारगंज पॉलीक्लिनिक, जूना रिसाला संजीवनी, प्रेम कुमारी देवी हॉस्पिटल, जिला चिकित्सालय, शिवाजी नगर यूपीएससी, कृष्णपुरा सिविल डिस्पेंसरी, सामुदायिक स्वास्थ्य बालगंगा, वृंदावन कॉलोनी सिविल डिस्पेंसरी, सुयश विहार यूपीएससी, बापट संजीवनी, सुभाष नगर यूपीएससी, नंदा नगर प्रसूति गृह, अरण्य डिस्पेंसरी, लसूडिया मोरी संजीवनी, निरंजनपुर यूपीएससी, निपानिया संजीवनी, मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल, मालवा मिल कम्युनिटी हॉल, खजराना यूपीएससी, शिवबाग यूपीएससी, बड़ी ग्वालटोली, रेडियो कॉलोनी सिविल डिस्पेंसरी, जूनी इंदौर, पीसी सेठी चिकित्सालय, राजेंद्र नगर पीएससी, राजेंद्र नगर टंकी हॉल, सुदामा नगर यूपीएससी, निहालपुर मुंडी यूपीएससी, एम ओ जी लाइन महाविद्यालय चिकित्सालय, लोकमान्य नगर, बाबू यूपीएससी, शिरपुर यूपीएससी केंद्र, शिव नगर डिस्पेंसरी, मूसाखेड़ी यूपीएससी, संजीवनी में कॉविड सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।