सूर्य और बुध का एक ही राशि में साथ आना बेहद शुभ माना जाता है। सूर्य और बुध एक ही राशि में रहते हैं तो बुधादित्य योग निर्मित होता है। बता दे, फिलहाल सूर्य मिथुन राशि में विराजमान हैं और अगले महीने 7 जुलाई को बुध भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जिसके चलते कुछ राशियों के लिए बेहद फलदायी हो सकता है। इन राशियों के जातकों को धन- लाभ की संभावना ज्यादा होती है। बुध और सूर्य की एक ही राशि में आने की स्थिति को ‘‘Budhaditya Yoga’’ कहते हैं।
मिथुन राशि होगा असर –
आपको बता दे, इस योग का असर सबसे ज्यादा मिथुन राशि पर पड़ने वाला है। सूर्य तो पहले से ही इस राशि में मौजूद है ऐसे में बुध भी 7 जुलाई को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहा है। ऐसा होने पर इस राशि के जातकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। ऐसे में इसका सबसे ज्यादा फायदा मिथुन राशि के जीवन में सुख-समृध्दि का वास होगा। साथ ही इन्हे धन लाभ होगा और हर कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। वहीं दापंत्य जीवन में सुख-आनन्द की अनुभूति होगी।
तुला राशि पर पड़ेगा प्रभाव –
इस योग से तुला राशि वालों पर भी अच्छा खासा असर देखने को मिल सकता है। दरअसल, इन राशि के जातकों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है। साथ ही कार्यक्षेत्र में तारीफें बटोरने के साथ-साथ धन लाभ भी होगा। लेन-देन और निवेश करने के लिए समय बहुत ही शुभ है।
वृश्चिक राशि पर पड़ेगा प्रभाव –
इस राशि वाले भी इस योग का फायदा उठा पाएगें। बता दे, इस योग की वजह से इस राशि के जातकों को धन-लाभ होगा। अगर कहीं निवेश करते हैं तो उसमें भी लाभ होगा। नया वाहन या मकान लेने के योग भी बन रहे हैं। वहीं अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे साथ हर जगह आपके कामों की सराहना की जाएगी।
धनु राशि –
बता दे, बुध्दादित्य योग के फायदों से धनु राशि वाले भी पीछे नहीं रहेगें। धनु राशि के लोगों के लिए ये समय बेहद ही शुभ माना गया है। कहा जा रहा है कि इन्हें नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।