करोड़ों का बजट फिर भी अटका पड़ा ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का काम

Share on:

Indore News : रेलवे के पास करोड़ो का बजट होने के बाद भी महू से सनावट के बीच ब्राडगेज लाइन (Broad Gauge Line) बिछाने का काम अटका पड़ा हुआ है। करीब दो वर्षों से भी अधिक समय बीत गया लेकिन काम आगे बढाने का नाम ही नहीं लिया जा रहा है। यदि इस रेल मार्ग पर ब्राडगेज लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाता है तो निश्चित ही महू, इंदौर और सनावद के साथ ही बीच के आने वाले स्टेशनों के यात्रियों को रेल सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

  • तीसरी बार हो रहा सर्वे

यूं भले ही रेलवे के पास इस रेल परियोजना के लिए करोड़ो का बजट पड़ा हुआ है परंतु इसके बाद भी तीसरी बार परियोजना को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। दो वर्षो पहले यदि इस रेल मार्ग पर ब्राडगेज लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाता तो संभवतः अभी तक तो आधे से अधिक काम पूरा हो सकता था। हालांकि उम्मीद जाहिर की जा रही है कि सनावद से मुख्तयारा बलवाड़ा के बीच वाले हिस्से में लाइन बिछाने का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

Also Read – यूपी विधानसभा चुनाव: कम वोटिंग का एक ही मतलब है

  • बढ़ रही है हर दिन लागत

दो वर्षों पूर्व जिस लागत से ब्राडगेज लाइन बिछाने का काम शुरू होना था, वही काम ठंडा पड़ा हुआ है लेकिन लागत अब हर दिन ही बढ़ रही है।

  • तकनीकी परेशानी इसलिए भी

रेल अधिकारियों का कहना है कि काम जल्द ही शुरू होकर पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि करोड़ो का बजट विभाग के पास है, बावजूद इसके काम पूरा करने में तकनीकी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। दरअसल महू सनावद रेल खंड में पहाड़ी इलाका आता है। घाट सेक्शन भी है और इस कारण ट्रेक का झुकाव अधिकारियों को देखना पड़ रहा है। यही कारण है कि परियोजना को पूरा करने के वास्ते कई बार सर्वे किया जा चुका है।

Also Read – यूपी विधानसभा चुनाव: कम वोटिंग का एक ही मतलब है