आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सरकार के अंतरिम बजट को पेश कर चुकी है। इस बजट से देश में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखे जा रहे है। क्यूंकि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने के बाद नई सरकार जुलाई में जुलाई में पेश करेगी। नए संसद भवन निर्मला सीतारमण ने कुल 58 मिनट तक भाषण दिया। आपको बता दें कि यह वित्त मंत्री सीतारमण का यह छठा बजट है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश करने के पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ये बजट विकसित भारत के युवा, गरीब, महिला और किसान पर आधारित है। ये देश के निर्माण का बजट है। इसमें 2047 के भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। मैं निर्मला जी और उनकी टीम को बहुत बधाई देता हूं। इसमें भारत की यंग एस्पिरेशन का प्रतिबिंब है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब हमने 2 करोड़ और नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है। पहले हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है, जिसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इस बजट में गरीब और मध्यम वर्ग को एम्पॉवर करने पर जोर दिया गया है।’
वित्त मंत्री ने अपने बजट में हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ कहा है। उन्होंने महिलाओं को राहत दी है, साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की बात की है। निर्मला सीतारमण ने रेलवे को लेकर कहा कि ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देंगे। 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ के ब्याज मुक्त लोन देंगे। लक्षद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देंगे। 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे कोच में बदलेंगे।