Budget 2024 LIVE: मोदी कैबिनेट ने बजट को दी मंजूरी, थोड़ी देर में वित्त मंत्री संसद में करेंगी पेश

Suruchi
Published on:

Budget 2024 LIVE: आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करने वाली हैं। बता दें वित्त मंत्री संसद भवन पहुंच चुकी हैं। PM मोदी ने खुद ही ये स्पष्ट कर दिया है कि वह नई सरकार बनाने के बाद पूर्ण बजट लेकर आएंगे। ऐसे में ये अंतरिम बजट ही होगा। आने वाले महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बात की आशंका है कि सरकार कुछ लोक-लुभावन घोषणा कर सकती है। मध्यम वर्ग की नजर आयकर स्लैब पर टिकी हुई हैं। वहीं, गरीबों को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं।

दरसअल, लोकसभा चुनाव से पहले आज पेश किए जाने वाले आखिरी और अंतरिम बजट में वित्त मंत्री आम लोगों के लिए बड़े ऐलान कर सकती हैं। सरकार न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर खर्च बढ़ाने की तैयारी में है बल्कि ऐसी योजनाओं का ऐलान कर सकती है, जिससे बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिलेंगे। वित्त मंत्री के बजट भाषण में PM मोदी की गारंटी का जिक्र भी प्रमुखता से किया जाएगा। PM मोदी ने कई बार अपने भाषणों में देश के विकास की गारंटी दी है।