Budget 2024 LIVE: आज 11 बजे पेश होगा अंतरिम बजट, मंत्रालय पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Suruchi
Published on:

Budget 2024 LIVE: आज मोदी सरकार 2.O का आखिरी बजट पेश होगा। बता दें ये अंतरिम बजट होगा। जानकारी के अनुसार आपको बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई संसद भवन में अपना पहला बजट भाषण पेश करेंगी। ऐसे में इस बजट के जरिए भारत 3 साल में पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन सकता है। बता दें हमारी अर्थव्यवस्था अभी 3.7 ट्रिलियन डॉलर की है। ऐसे में हमें हर साल 0.45 ट्रिलियन डॉलर अपनी अर्थव्यवस्था में जोड़ने होंगे। इससे पहले बजट सत्र की प्रारम्भ में PM मोदी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी और फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

वित्त मंत्री अपने मंत्रालय से निकलकर राष्ट्रपति के पास जा रही हैं। यहां बजट पेश करने की औपचारिक अनुमति ली जाएगी। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट पास किया जाएगा।