Budget 2021: भारतीय रेलवे के लिए वित्त मंत्री ने किए कई ऐलान, मिलेंगे करोड़ों रुपये

Akanksha
Published on:
Char Dham Yatra Special Train

नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट सत्र पेश किया। इस बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि, राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने भारतीय रेलवे को लेकर कई अहम ऐलान किये। इतना ही नहीं भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। अब मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया गया। वही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 को पेश करते हुए कहा था कि केंद्र सरकार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से काम कर रही है।

इस बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ रुपये की रुपये की राशि आवंटित की है, जिसमें 1,07,100 करोड़ रुपये केवल पूंजीगत व्यय के लिए है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण कहा है कि 46 हजार किलोमीटर रेलवे लाइन पर ट्रेनें बिजली से दौड़ेंगी। इसके अलावा एनआरपी (National Rail Plan) 2030 के ड्राफ्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ एक निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन परियोजना है, जो मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ेगी। रेलवे और मेट्रो के लिए बड़े ऐलान- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राष्ट्रीय रेल योजना तैयार हो गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि, भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी। मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही निर्मला सीतारमण ने कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया।

वित्त मंत्री ने कहा कि ईस्टर्न और वेस्टर्नडेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की शुरुआत की गई है जिससे इंडस्ट्री की लॉजिस्ट‍िक कॉस्ट घटेगा। उन्होंने कहा कि इनके एसेट का मॉनिटाइज्ड भी किया जाएगा। दिसंबर 2023 तक रेलवे के ब्रॉडगेज नेटवर्क का 100 फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा।

आपको बता दे कि, रेलवे 150 निजी ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। नेशनल रेल प्लान के अनुसार दिल्ली से वाराणसी वाया अयोध्या, पटना से गुवाहाटी, वाराणसी से पटना, हैदराबार से बेंगलुरु, दिल्ली से अहमदाबार वाया उदयपुर, दिल्ली से चंडीगढ़, मुंबई से हैदराबाद और अमृतसर से जम्मू रूट पर हाईस्पीड रेल चलाई जाएंगी।