Budget 2021-22: वित्त मंत्री के बजट भाषण के बाद विपक्ष का हमला, सीएम योगी ने की तारीफ

Share on:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बजट पर CPM ने हमला किया। लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम अली ने कहा है कि इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है। ये बजट है या OLX. सीपीएम नेता सलीम अली ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि, सरकार ने बजट में बीमा, रेलवे, डिफेंस, स्टील, बैंक…सब कुछ सेल पर डाल दिया है। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि ये पूंजीपतियों का बजट है।

बजट सत्र पर TMC का वार

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100 फीसदी विजनलेस बजट है। इसका थीम भारत बेचो है। उन्होंने कहा है कि रेलवे बेची जा रही है, एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है, पोर्ट बेचे जा रहे हैं, बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है। 23 पीएसयू बेचा जा रहा है। सरकार ने आम आदमी को इग्नोर कर दिया है, किसानों को इग्नोर कर दिया है। अमीर अमीर होते जा रहे हैं, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर का बजट पर तंज

वही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार मुझे उस गैरेज मैकेनिक की याद दिलाता है जिसने अपने ग्राहक को कहा कि मैं आपका ब्रेक ठीक नहीं कर सका, इसलिए मैं अपने हॉर्न की आवाज बढ़ा दी है।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ की मंशा के अनुरूप है। बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है। यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा।

फडणवीस बजट से खुश

साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नासिक और नागपुर के मेट्रो प्रोजेक्ट को स्वीकार किया है। फडणवीस ने कहा कि अब नासिक मेट्रो के मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नासिक मेट्रो के लिए 2092 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। नागपुर मेट्रो के फेज 2 के लिए 5976 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्ट को बीजेपी सरकार के दौरान केंद्र को भेजा गया था।

नौकरीशुदा वर्ग के लिए कोई राहत नहीं
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि बजट में नौकरीशुदा लोगों के लिए कोई राहत नहीं है. महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बजट में वैसे बच्चों के लिए कुछ नहीं किया गया है जो डिजिटल डिवाइड की वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ दिए. उन्होंने कहा कि सरकार कई सेक्टरों का निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि बजट में वैसे राज्यों को तोहफा दिया गया है जहां हाल में चुनाव होने वाले हैं.