कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। बजट में मोदी सरकार ने नौकरीपेशा, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए राहत का पिटारा खोल दिया। बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल की हर लाइन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेज थपथपाई।
रक्षा क्षेत्र के लिए खोला खजाना, बजट 3 लाख करोड़ के पार
India is solidly back on track and marching towards growth and prosperity : FM Piyush Goyal#Budget2019 pic.twitter.com/1tWkYf5bBX
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2019
जब गोयल ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई तो मोदी के चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आई और जोर-जोर से मेज थपथपाई। जब वित्तमंत्री ने इनकम टैक्स में छूट की घोषणा की तो पूरे सदन में ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगने लगे।
पीएम श्रम योगी मेगा पेंशन योजना की घोषणा, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए
Copyrights © Ghamasan.com