MP Election : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा आप अपने प्रत्याशियों की सूची को जारी किया जा रहा है आज समाजवादी पार्टी द्वारा भी अपनी तीसरी सूची जारी की गई है जिसमें दो प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं।
इस बीच बसपा ने भी अपनी छठी सूची जारी करती है जिसमें 28 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। अपनी छठी सूची में बसपा ने टिकट किस प्रकार वितरित किए हैं। इसमें नरसिंहपुर से रिटायर्ड डीआईजी महेश प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है। इछावर से हरी प्रसाद सिसोदिया, बड़वाह से त्रिलोक राठौर, उज्जैन दक्षिण से मुकेश परमार, नागदा खाचरौद से सीमा गोकुल गोयल, महेश्वर से सुखराम उपाध्याय, कसरावद से केशरी लाल पिपल्दे, आगर से गंगाराम जोगचंद्र, भोपाल उत्तर से महेंद्र वानखेड़े, हुजूर से रणधीर भोजने को प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा तेंदूखेड़ा रमा कुशवाह, हरदा से प्रहलाद राठौर, करेरा से शांतीदास फले, नरसिंपहुर से संजय मागर, गाडरवारा से शंकर लाल निनामा, बुरहानपुर से सुनील नायके, गुना से भगवान लाल भण्डारी, मैहर से वीरेंद्र सिंह कुशवाह, दमोह से प्रताप रोहित, बरघाट से किरन मरकाम, बसौदा से चंदा बी, नरेला से मुकेश गौर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से सुरेश उबनारे, सुरखी से सतनाम सिंह दांगी, विदिशा से द्वारिका प्रसाद धाकड़, शमशाबाद से महाराज सिंह, कुरवाई से जानकी प्रसाद और सिरोंज से तोषनी पंथी को प्रत्याशी बनाया है।