लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी से बगावत करने वाले और फिर बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पार्टी से निलंबित किए गए सातों विधायकों ने अब मायावती पर चुप्पी तोड़ी है. विधायकों ने मायावती पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती भारतीय जनता पार्टी से मिल गई है और हमारे द्वारा जब इस संबंध में उनका विरोध किया गया तो हमें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
बता दें कि जिन 7 विधायकों ने बहुजन समाज पार्टी से बगावत की है उनमें विधायक असलम का नाम भी शामिल है. बसपा से निलंबित किए जाने के बाद भी उन्होंने कहा है कि मैं बसपा का विधायक बना रहूंगा. असलम ने बताया कि जब मैंने मायावती द्वारा भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाए जाने का विरोध किया तो मुझे पार्टी ने बाहर कर दिया. जबकि अन्य बागी विधायक हाकिम लाल बिंद ने बताया कि उन्होंने भी भाजपा-बसपा के साथ आने का विरोध किया और उनके साथ भी वैसा ही हुआ. पार्टी ने उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं निलंबित विधायक वंदना सिंह ने भी इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो पर आरोप लगाए हैं.
मायावती ने कही BJP को वोट देने की बात…
समाचार एजेंसी ANI द्वारा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का वीडियो साझा किया गया था. 15 सेकेंड के एक वीडियो में मायावती को कहते हुए सुना जा सकता है कि, और इसके लिए चाहे पार्टी के विधायकों को और इनके (सपा) उम्मीदवार को हराने के लिए भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी भी विरोधी पार्टी के उम्मीदवार को अपना वोट क्यों न देना पड़ जाए. बता दें कि मायावती के इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्विटर पर साझा किया था और प्रियंका ने इस पर तंज कसते हुए लिखा था कि, ”इसके बाद भी कुछ बाकी है”?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी से बगावत करने वाले सभी सातों विधायकों को निलंबित भी कर दिया है. इन 7 विधायकों में असलम राइनी (भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल( मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह -( सगड़ी-आजमगढ़) का नाम शामिल है.
इन सात बागी विधायकों को किया निलंबित…
मायावती द्वारा अपनी पार्टी से जिन 7 विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें वंदना सिंह और हाकिम लाल बिंद के अलावा असलम राइनी, असलम अली, मुजतबा सिद्दीकी, हरगोविंद भार्गव और सुषमा पटेल का भी नाम शामिल है.