आज देश में एयरटेल और जियो दो बड़ी टेलिकॉम कंपनियां हैं, जिनके करोड़ों यूजर्स मौजूद है एयरटेल और जियो एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है, जिन्होंने अपनी 5जी सर्विस को भी लॉन्च कर दिया है और देश के ज्यादातर राज्यों में 5जी सर्विस को चालू हुई कर दिया है। दोनों ही कंपनी नेट के साथ ही बेहतर कम्युनिकेशन के लिए भी पसंद की जाती है।
लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं अपने सस्ते प्लान को लेकर हमेशा चर्चाओं का विषय बनी रहने वाली देश की सरकारी कंपनी बीएसएनएल की। बता दें कि, बीएसएनएल बीएफ धीरे-धीरे अपने सर्विसेज को लेकर काफी लोकप्रिय होती जा रही है। बीएसएनएल की तरफ से 4g सर्विस को भी चालू कर दिया गया है जो कि साल के अंत तक ज्यादातर राज्यों में पहुंच जाएगी।
ऐसे में आज हम बीएसएनएल के यात्री प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो कि 1515 रुपए में काफी शानदार बेनिफिट मुहैया करवाता है। इस प्लान में आपको 2gb डाटा रोजाना के अनुसार मिल जाता है। इतना ही नहीं इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिल जाती है साथ में SMS भी मिल जाते हैं।
डाटा खत्म होने के बाद 40 केबीपीएस की स्पीड मिल जाती है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको पूरे साल रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। क्योंकि यह 1 साल की वैधता के साथ में आता है। इसका मंथली रिचार्ज देखा जाए तो आपको केवल ₹126 ही पड़ता है। पूरे साल में आपको 720 जीबी डाटा मिलता है।