जम्मू कश्मीर: बीएसफ को मिली बड़ी सफलता, कठुआ जिले में एक और सुरंग का लगाया पता

Share on:

जम्मू कश्मीर के कटुआ जिले के बीते 10 दिनों के दौरान बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दूसरी सुरंग का पता लगाया है। बीएसफ के एक प्रवक्ता ने इस पर बयान देते हुए कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा यह सुरंग पाकिस्तान द्वारा बनाई गई थी जिसका पता बीएसफ को शनिवारको चला। उन्होंने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला।

https://twitter.com/ANI/status/1352897962108538880?s=20

बीते 10 दिनों के दौरान बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में दूसरी सुरंग का पता बीएसफ के जवानों द्वारा लगाया गया है। सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है। आपको बता दे कि 13 जनवरी को इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था।

आपको बता दे कि पाकिस्तान लगातार अपने आतंकियों को किसी भी तरीके से भारत पहुंचकर किसी बड़ी नापाक साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सीमा में तैनाक जवानों की वीरता और सूझबूझ के चलते पाकिस्तान की किसी भी साजिश के अंजाम तक नहीं पहुंच पा रही है।