शुरूआती गिरावट के बाद बाजार में वापस आई तेजी, सेंसेक्स 48200 अंको पर कायम

Ayushi
Updated on:
share market

आज भारतीय बाजार में शुरूआती दौर में गिरावट देखी गई। अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतो के कारण आज घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। हांलकि बाद में बजार में उछाल देखि गई है। फिलहाल सेंसेक्स 44.57 की तेजी के साथ 48,221.37 अंको पर बना हुआ है। बजार की इस बढ़त में इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, TCS, HDFC के शेयर लीड कर रहे है। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स ने भी 47,900 को टच किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैंप 192.01 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ। बीएससी में अभी 2,888 कंपनियों के शेयर में कारोबार हो रहा है, जिसमें 50 प्रतिशत से कंपनी के शेयरों में बढ़त है।

निफ्टी 14 हजार के ऊपर
निफ़्टी भी 1.40 अंक ऊपर 14,134.30 पर कारोबार कर रहा है। निफ़्टी की इस बढ़त को बैंकिंग सेक्टर लीड कर रहा है। एक्सिस बैंक का शेयर 3.72% ऊपर और HDFC का शेयर भी 2.38% ऊपर कारोबार कर रहा है।