बाजार में लगातार 5वें दिन तेजी, सेंसेक्स 47400 के स्तर पर, जाने क्या है इस तेजी की वजह

Shivani Rathore
Published on:
share market down

बाजार में आज लगातार 5वें दिन तेजी देखी जा रही है। आज सेंसेक्स 116.86 अंकों की की उछाल के साथ 47,470.61 पर कारोबार कर रहा है। बजार की यह तेजी लगातार हो रही भारी विदेशी निवेश के चलते हो रही है। हालाँकि आज इंडेक्स ने इंट्राडे में 47,586.74 की ऊंचाई को छुआ। इस मार्केट की तेजी को स्टेट बैंक, HDFC, बजाज और IT शेयर लीड कर रहे है। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी 186.95 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स भी 23.55 अंको की उछाल पर कारोबार कर रहा है। आज अभी तक के कारोबार के दौरान इंडेक्स ने 13,967.60 के स्तर को छुआ।इस टॉप मार्केट लीडर इंडसइंड बैंक का शेयर है। जो की 3 प्रतिशत ऊपर 894 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। और इसके साथ ही HCL टेक और टेक महिंद्रा के शेयर में 1 प्रतिशत की उछाल आई है।

निफ़्टी के ऑटो और मेटल सेक्टर में गिरावट देखि गई जिसके चलते टाटा मोटर्स, NTPC और नेस्ले इंडिया के शेयर बजार में गिरावट के साथ धंदा कर रहे है। सुबह BSE सेंसेक्स 112.87 अंक ऊपर 47,466.62 पर और निफ्टी 37 अंक ऊपर 13,910.35 पर खुला था।

बाजार में तेजी की प्रमुख वजह

घरेलू बाजार में लगातार जारी भारी विदेशी निवेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 900 बिलियन डॉलर के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर किया
कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार पॉजिटिव अपडेट
ब्रैग्जिट डील की खबर से यूरोपियन बाजारों में तेजी
अन्य एशियाई बाजारों में रिकॉर्ड तेजी