भैया हमने आपको वोट दिया, हम आपको जानते हैं, शिवराज सिंह को गले लगाकर भावुक हुई बहनें

Deepak Meena
Published on:

MP CM : लंबे इंतजार के बाद मध् प्रदेश में सोमवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का अनाउंसमेंट कर दिया गया है। बता दें कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉक्टर मोहन यादव पर भरोसा जताया है और उन्हें मध्यप्रदेश की कमान सौंप गई है।

दरअसल, चुनाव जीतने के बाद से ही लग रहा था कि एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन सोमवार को कुछ अलग ही देखने को मिला हालांकि अब मध्यप्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल चुका है। इसके बाद से ही लगातार नेताओं द्वारा डॉ मोहन यादव को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं।

लेकिन इस बीच शिवराज सिंह चौहान की भी चर्चाएं खूब हो रही है। क्योंकि उनके कई वीडियो मीडिया के माध्यम से सामने आ रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने के बाद किस तरह से लाडली बहनें फूट-फूट कर रोती हुई नजर आई है और कह रही है कि हमने आपको देखकर वोट दिया भैया हम आपको जानते हैं।

शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद से ही प्रदेश भर में इस तरह की तस्वीर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है। इतना ही नहीं सामने आ रही वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह चौहान भी बहनों को इस तरह रोता हुआ देख भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं वह बहनों को चुप करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।