प्रधानमंत्री मोदी के “मन की बात” के 106वें एपिसोड का ब्रॉडकास्ट, वोकल फॉर लोकल की कही बात

RishabhNamdev
Published on:

29 October 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ का 106वें एपिसोड को ब्रॉडकास्ट किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार का ‘मन की बात’ त्योहारों की उमंग के समय पर हो रहा है और वो सभी त्योहारों की बधाई देते हैं। वही इसी के साथ ही उन्होंने गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री के बारे में बताया, जिसमें एक दिन में कनॉट प्लेस के एक खादी स्टोर में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान बेचे जाने की जानकारी दी।

वोकल फॉर लोकल का महत्व

प्रधानमंत्री ने कहा कि खादी की बिक्री के बढ़ने से यह स्पष्ट होता है कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का महत्व है, जिससे लोगों को रोजगार मिलता है और स्थानीय कला और उद्योगों को समर्थन मिलता है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रव्यापी संगठन ‘मेरा युवा भारत’ की शुरुआत हो रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बनाना है।

आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण जयंती

मन की बात में प्रधानमंत्री ने देश के आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण जयंती पर भी बात की और उनके योगदान को सराहा। उन्होंने युवाओं से आदिवासी विभूतियों के बारे में जानने और प्रेरणा लेने की अपील की।