ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति संग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे

RishabhNamdev
Published on:

नई दिल्ली, 10 सितंबर: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ आज दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान स्वामीनारायण मंदिर के मुख्य पुजारी ने ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का स्वागत भी किया साथ ही दोनों को मुख्य मंदिर में पूजा करवाई।

जानकारी के अनुसार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति लगभग 45 मिनट तक मंदिर में रुके रहे। इसके बावजूद, उनके मंदिर दर्शन की तस्वीरें अभी तक नहीं आई हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि उनके द्वारा मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक अन्य मंदिर में जलाभिषेक करवाया गया है।

हालाँकि इस दौरान ऋषि सुनक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मंदिर के अंदर और बाहर पूर्ण रूप से कड़े इंतजाम किए गए है।