ब्रिटैन में कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर, अब सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम

Ayushi
Published on:
corona virus

ब्रिटेन में कुछ दिनों पूर्व मिले कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। देश में बढ़ते संक्रमण को देख ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में एक बार फिर से सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने कम से कम फरवरी के मध्य तक नया नेशनल लॉकडाउन लगाया है, जिस से कोरोना के नए संक्रमण को रोका जा सके।

सोमवार की रात ब्रिटैन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार की रात ब्रिटैन को संबोधित करते हुए इस लॉकडाउन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है। उन्होंने आगे कहा कि देश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा थी ब्रिटेन में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे, क्लासेस ऑनलाइन ही चलेंगी। इस लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने की इजाजत होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, कि जिस रफ़्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे है इस से एक बात साफ़ समझ आती है की सरकार को और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी। देश में बीते दिन सोमवार तक इंग्लैंड के अस्पतालों में 26,626 मरीज थे। यह पिछले हफ्ते के मुकाबले में 30% से अधिक है। इस मौसम में यह पहली लहर के उच्चतम स्तर से 40 फीसदी अधिक है।