ब्रिटेन: बच्चों की शरारत बनी बड़ी आफत, ऑरेंज जूस से तैयार की कोरोना की नकली रिपोर्ट

Mohit
Published on:

दुनियाभर में कोरोना की वजह से काफी तबाही मची. दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन अब भी जारी है. इसी के चलते स्कूल और कॉलेज भी बंद है. जिसकी वजह से बच्चों को घर से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा है. इसीलिए वे कई तरह की शरारत कर रहे हैं. इसी तरह का एक हैरान कर देने वाला मामला बच्चों को लेकर सामने आ रहा है.

दरअसल, ब्रिटेन में कुछ स्कूली बच्चे ऑरेंज जूस से कोरोना की फर्जी पॉजिटिव तैयार कर रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव होने वाले बच्चों को स्कूल में दो हफ्ते की छुट्टी मिल जाती है, लेकिन अब इन बच्चों की हरकत की पोल खुल गई है. कोरोना पॉजिटिव होने वाले बच्चों को स्कूल में दो हफ्ते की छुट्टी मिल जाती है, लेकिन अब इन बच्चों की पोल खुल गई है.

कोरोना की ऐसी फर्जी रिपोर्ट के बारे में पता चला तो ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने खुद इसकी जांच लैब में की. पता चला कि ऑरेंज जूस में वायरस नहीं है, बल्कि ऐसा जूस में मौजूद एसिडिटी पदार्थ के चलते हुआ. साथ ही ये भी पाया गया कि सिर्फ ऑरेंज जूस ही नहीं बल्कि दूसरे ड्रिंक, केचअप और कोका कोला के इस्तेमाल से भी रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है.