महाकाल की शरण में पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, बोले- देश को मोदी के नेतृत्व की जरूरत

Deepak Meena
Published on:

Ujjain : पिछले लंबे समय से अपने ऊपर लगे आरोपों के चलते चर्चाओं का विषय रहने वाले कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ ही पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बातें कही है। महाकाल मंदिर में बृजभूषण सिंह उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के साथ पहुंचे, जहाँ उन्होंने नंदी हाल से भगवान महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद वे शिव मंत्र का जप करते हुए भी नजर आए।

मंत्री मोहन यादव ने बृजभूषण सिंह को भगवान महाकाल की तस्वीर, लड्डू प्रसाद आदि भेंट कर सम्मान किया। भगवान महाकाल के दर्शन के बाद पत्रकारों यादव के बुलावे पर भगवान महाकाल के दर्शन करने आया हूं। बृजभूषण सिंह ने इस दौरान भगवान महाकाल से सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की है। लेकिन पहलवानों से जुड़े विवाद पर जब उनसे सवाल किए गए तो वे इनको टालते हुए नजर आए।