ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बनता हुआ पुल ढहा, 14 श्रमिक घायल, 1 की मौत

Share on:

नई दिल्ली। उत्तराखंड से एक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, एक अंडर कंस्ट्रक्शन पुल के ढहने से एक दर्जन से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं। दरअसल यह घटना ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे की है। जहां एक निर्माणाधीन टूलेन पुल ढह गया। पुल कार्य कर रहे 14 श्रमिक घायल हो गए। हालांकि अभी घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वही, इस हादसे में एक श्रमिक की एम्स में मौत हो गई है। जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। साथ ही राजकीय चिकित्सालय में लाए गए चार श्रमिकों को भी चिकित्सकों ने एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है। लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। बता दे कि, यह हादसा ऋषिकेश से 25 किलोमीटर और शिवपुरी से छह किलोमीटर आगे गूलर के समीप हुआ है। वही पुल की लंबार्ई 90 मीटर है, जिसमें से 45 मीटर बन चुका है, और 45 मीटर पर कार्य चल रहा था जो ढह गया।

रविवार को पुल पर लेंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल ढह गया है। पीडब्यूडी एनएच खण्ड श्रीनगर इस पुल को बना रही है। वही हादसे के बाद 14 मजदूरों को निकाल लिया गया है। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है। सहायक अभियंता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि 45 मीटर के इस पुल के एक हिस्से का काम पूरा हो चुका था। दूसरे हिस्से पर लेंटर डाला जा रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि 14 घायलों को रेस्क्यू किया गया है। जिनमें से चार की हालत गंभीर है।