जोबट में पकड़ा गया रिश्वतखोर पटवारी इंदौर तहसील में भी सेकड़ों मामले पेंडिंग

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर के ​लोकायुक्त कार्यालय द्वारा आज जोबट में बालू सिंह डावर नामक पटवारी को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है आवेदक बादल चौहान द्वारा अपनी पत्नी गायत्री चौहान के नाम से जोबट में एक भूखंड खरीदा गया था जिसके नामांतरण करवा देने तथा नामांतरण संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए पटवारी द्वारा 7000 की रिश्वत मांगी गई थी जब आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को सूचना दी तो लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पटवारी बालू सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया।

पूरे मध्यप्रदेश में लाखों की संख्या में लोग जमीनों के नामांतरण को लेकर परेशान रहते हैं पटवारियों की मनमानी और रिश्वतखोरी के कारण नामांतरण करवाने वाले भूमि स्वामी अपनी शिकायत भी करते रहते हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं होती इंदौर तहसील में भी नामांतरण के सैकड़ों मामले लंबित हैं लेकिन इनका निराकरण नहीं हो पा रहा है नामांतरण के लिए महीनों चक्कर काटने के बाद भी लोगों का काम नहीं हो पाता और मजबूरन उन्हें रिश्वत देना पड़ती है ।

इंदौर तहसील में ही लंबित प्रकरणों की जांच करवाई जाए तो पता चलेगा कि बड़ी संख्या में मामले रोक कर रखे गए हैं और उसके पीछे उद्देश्य यही है की अलग से कुछ मिल जाए। एक आवेदक ने इस संवाददाता को बताया कि उनकी भूमि नामांतरण के मामले कलेक्टर कार्यालय में कई महीनों से पेंडिंग पड़े हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की की जा रही है