Site icon Ghamasan News

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता तलत हुसैन का निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता तलत हुसैन का निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर

Actor Talat Hussain Passed Away : मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता तलत हुसैन का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। लंबी बीमारी से जूझ रहे तलत हुसैन ने आज कराची के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।

भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों में दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रहे तलत हुसैन ने कई यादगार फिल्में और टीवी धारावाहिकों में काम किया। ‘चिराग जलता रहा’, ‘गुमनाम’, ‘एक्टर इन लॉ’ और ‘सौतन की बेटी’ जैसी उनकी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में जगह रखती हैं।

तलत हुसैन के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। प्रशंसक, सितारे और राजनेता सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके अद्भुत अभिनय और उदार व्यक्तित्व को याद कर रहे हैं।

तलत हुसैन का निधन पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी कला और उनके व्यक्तित्व को हमेशा याद किया जाएगा।

Exit mobile version