Site icon Ghamasan News

इंदौर में पीट-पीटकर दो लोगों की निर्मम हत्या, निर्वस्त्र कर फेंके शव, जांच जारी

इंदौर में पीट-पीटकर दो लोगों की निर्मम हत्या, निर्वस्त्र कर फेंके शव, जांच जारी

इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं शुक्रवार सुबह तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसमे दो व्यक्तियों की निर्मम हत्या कर शवों को पत्थरों से कुचलकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया।

बता दें कि, आरोपियों ने शवों की पहचान छिपाने के लिए वस्त्र भी उतार दिए थे। हालांकि पुलिस ने एक शव की पहचान कर ली है, जबकि दूसरे की पहचान अभी भी बाकी है। यह घटना नेमावर क्षेत्र के ब्रिज के पास की बताई जा रही है। पुलिस को संतोष मेहता के खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली।

इसके बाद मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची, जाँच करने पर पता चला की दोनों की हत्या एक ही जगह की गई थी, लेकिन शवों को अलग-अलग जगह फेंका गया। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना ने बताया कि दोनों के शवों से वस्त्र उतारकर बाउंड्री के बाहर फेंक दिए गए थे।

पहचान और जांच:

पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला, जिससे पता चला कि मृतकों में से एक का नाम हरिराम कराड़े है, जो ग्राम सांघी, जिला खंडवा का रहने वाला था। हरिराम मिस्त्री का काम करता था और तीन इमली के पास रहता था, जिसे हत्या होने से पहले तीन इमली क्षेत्र में शराब की दुकान पर देखा गया था।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके बाद दोनों यहां कैसे पहुंचे और उनकी हत्या कैसे की गई। डीसीपी मीना के मुताबिक, दोनों के शवों पर चोट के निशान हैं और उन्हें ईंट-पत्थरों से भी कुचला गया था।

Exit mobile version