Site icon Ghamasan News

Choithram Mandi Rate : इंदौर में टमाटर हुआ लाल, कीमत 100 रुपए पार, जानें बाकी सब्जियों के दाम

Choithram Mandi Rate : इंदौर में टमाटर हुआ लाल, कीमत 100 रुपए पार, जानें बाकी सब्जियों के दाम

इंदौर में तेजी से हुई पहली बारिश और तेजी गर्मी से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। इसका असर आम जनता की जेब पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।आपको जानकार हैरानी होगी कि इंदौर में टमाटर के भाव तीन दिन में 100 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं। वहीं बात की जाए दूसरी चीजों की तो हरी मिर्च के भाव भी 110 से 120 रुपए किलो तक पहुंच चुके है। हालाँकि हरी धनिया के भाव में गिरावट दर्ज की गई है, जिसके मुताबिक हरी धनिया 150 से 200 रुपए तक बिक रही है।

गौरतलब है की लगातार बारिश के चलते बीतें चार-पांच दिन की बारिश के कारण सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा राजस्थान, पंजाब की आवक नहीं होने से यह असर दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर अगर चोइथराम मंडी व्यापारी एसोसिएशन के सचिव निखिल हार्डिया की मानें तो टमाटर महाराष्ट्र से ही आ रहा है, इस कारण दाम बढ़ गए हैं। मध्य प्रदेश में कहीं से भी आवक नहीं है। मिर्च का भी यही हाल है।

अब बात की जाए रोजाना घरों में बनने वाली सब्जियां की तो, इस सब्जियों के दामों में भी जबरजस्त उछाल देखने को मिल रही है। सब्जी कारोबारी अनिल भमोरिया के मुताबिक कद्दू और लोकी 30 रु. से बढ़कर 40 रु., पालक 20 रु. से बढ़कर 40 रु., भिंडी 25 रु. से बढ़कर 40 रु. तथा मिर्ची के 30 रु. से बढ़कर 40-50 रु. प्रति किलो हो गए हैं।

Exit mobile version