Site icon Ghamasan News

रोज बढ़ रहे कोरोना मरीजों का ये हैं कारण

रोज बढ़ रहे कोरोना मरीजों का ये हैं कारण

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा दिन ब दिन भारत में बढ़ता जा रहा है आलम अब कुछ इस तरह है कि यहां रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख के पास पहुंच रहा है।

जानकारों की माने तो देश में कोरोना वायरस के फैलाव की भयनाक रफ्तार के पीछे का कारण है कोरोना वायरस का सबसे संक्रामक प्रतिरूप ए 2 ए। जानकारों की माने तो कोरोना वायरस के इस स्ट्रैन ने कुछ ही दिनों के अंदर देश के 70 फीसदी मरीजों को अपनी चपेट में ले लिया है।

इस बात की पुष्टि हैदराबाद के सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलिक्यूलर बायोलॉजी के ताजा अध्ययन में हुई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ए 2 ए कोरोना वायरस का ज्यादा संक्रामक प्रतिरूप है और भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 70 फीसदी से ज्यादा मरीज ए 2 ए से ही प्रभावित है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे पहले भारत में कोरोना वायरस के ए 3 आई स्ट्रैन के मरीज सबसे ज्यादा थे। रिपोर्ट के मुताबिक धीरे धीरे अब देश से ए 3 आई स्ट्रैन गायब हो जाएगा। लेकिन चैकाने की बात यह है कि ए 3 आई की जगह अब ए 2 ए ने ले ली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ए 2 ए कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा संक्रामक स्ट्रैन है।

Exit mobile version