Site icon Ghamasan News

सिंधिया बने कांग्रेस के नाग देवता, बड़े नेता ने दी शुभकामना

jyotiraditya sindhiya

भोपाल।कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को अब कांग्रेस में सांप का टाइटल दिया जा रहा है। दरअसल आज नागपंचमी है ऐसे में आज देशभर में नागदेवता की पूजा की जाती है। लोग मंदिरों नाग देवता की में पूजा पाठ करवाते हैं।

ऐसे में कांग्रेस नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में उन्होंने सिंधिया की तस्वीर के आगे लिखा है नाग पंचमी की शुभकामनाएं।

तो वहीं अब इन सब में कांग्रेस के प्रवक्ता ने भी प्रधानमंत्री समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं को नागपंचमी की बधाई देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,मप्र में तस्करों (राजनैतिक) से दोमुंहे सांप पकड़ाए??? एक गद्दारों-बिकाऊओं को खरीद सरकार बचा रहा है? दूसरा विचारधारा से हटकर अपने घर घुसने वाले बिकाऊओं पर चिंतन??

https://twitter.com/KKMishraINC/status/1286880121777922048
Exit mobile version