Site icon Ghamasan News

रूस की कोरोना वैक्सीन से हो रहे साइड इफेक्ट, मंत्री ने दी जानकारी

russian vaccine

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी से झूंझ रही पूरी दुनिया को कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में खबर आ रही है कि रूस की वैक्सीन लेने वाले हर 7 में से 1 वॉलंटियर में इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं।

इस बात का खुलासा खुद रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने किया है। बता दें कि रुस की इस वैक्सीन के डोज जल्द ही भारत भी आने वाले हैं। ऐसे में वैैक्सीन के साइड इफेक्ट सामने आने के बाद अब दुनिया को कोरोना से मुक्ति पाने के लिए ओर इंतजार करना पड़ सकता है।

विदेशी मीडिया के अनुसार रुस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा है कि वैक्सीन लेने वाले करीब 14 फीसदी लोगों में इसके साइड इफेक्ट देखे गए हैं। कोरोना वैक्सीन लेने वाले एक शख्स ने बताया कि डोज लेने के बाद उसे कमजोरी और मांसपेशियों में दर्द जैसी शिकायत मिली है। लेकिन यह तकलीफ अगले दिन ठीक हो जाती है।

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वैक्सीन के बाद इस तरह की दिक्कत आएंगी इसके बारे में पहले से जानकारी थी। गौरतलब है कि कोरोना से निपटने के लिए कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए कई देश कोशिश कर रहे हैं। इस कोशिश में रुस फिलहाल सबसे आगे हैं।

Exit mobile version