Site icon Ghamasan News

कमलनाथ के ‘आइटम ‘ वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी यह प्रतिकिया

कमलनाथ के 'आइटम ' वाले बयान पर राहुल गांधी ने दी यह प्रतिकिया

अगले माह होने वाले उपचुनाव के पूर्व कमलनाथ द्वारा दिए गए बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में नया युद्ध छेड़ दिया है। जहां विपक्ष लगातार इस बयान की निंदा कर रहा है। वही दूसरी ओर कमलनाथ के पार्टी के ही पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान जारी करते हुए कहा, कि कमलनाथ जी मेरे पार्टी के है, लेकिन व्यक्तिगत रूप से, मुझे उस प्रकार की भाषा पसंद नहीं है जिसका उन्होंने इस्तेमाल किया। मैं इसकी सराहना नहीं करता, चाहे वह कोई भी हो। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

कमलनाथ का विवादित बयान

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कमलनाथ ने उपचुनाव के प्रचार के दौरान कमलनाथ ने एक रैली में बीजेपी नेता इमरती देवी को आइटम कहा था, जिस पर सियासी महाभारत शुरू हो गयी थी। इस के विरोध में शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दो घंटे का मौन उपवास रखा और कांग्रेस से माफी मांगने की अपील की।

Exit mobile version